Video: नेपाली लड़कियों ने बॉलीवुड के गाने पर दिखाए गजब के मूव्स, वायरल हो रहा वीडियो
Jan 22, 2023, 18:08 PM IST
Viral Video: क्वीन फिल्म का गाना 'लंदन ठुमकदा' आज भी लोगों की जबान पर चढ़ा है. गाने की म्यूजिक कुछ इस तरह से है कि वह लोगों को झूमने पर मजबूर करती है. हाल ही में कुछ नेपाली लड़कियों ने इस गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं. वीडियों में देखा जा सकता है कि एक के बाद दूसरी लड़की गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रही है. लड़कियां डांसस करते हुए काफी खुश हैं. लड़कियों के डांस मूव्स इतने एनरजेटिक हैं के ये आपको भी झूमने पर मजबूर कर देंगे. वीडियो काफी दिलचस्प है.