Video: `जेडा नशा` पर नार्वे के डांस ग्रुप ने मचाया धमाल, स्टेप पर फिदा हुए फैंस
Jan 23, 2023, 21:51 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर नार्वे के डांस ग्रुप 'क्विक स्टाइल' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रुप 'जेडा नशा' गाने पर परफॉर्म कर रहा है. ग्रुप का ये डांस सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच कर रहा है. वीडियो में 'काला चश्मा' गाने के स्टेप भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो यूजर का दिल जीत रहा है. कुछ लोग गाने का फुल वर्जन मांग रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ये गाने लाइव सुने हैं. वीडियो शेयर करते हुए ग्रुप ने लिखा है कि एक साथ प्रफॉर्म करके फख्र महसूस कर रहे हैं.