Viral Video: बीजेपी के वीडियो वॉर में फंसा `आप` पार्षद जोगेंद्र सिंह!
Nov 30, 2022, 13:11 PM IST
Jogendra Singh: बीजेपी ने एक वीडियो वायरल करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है. इस वीडियो में एक शख्स है, जो शराब के नशे में हाथ में रिवाल्वर लेकर डांस कर रहा है. ख़बरों की मानें तो ये वीडियो वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी का है, जिसपर बीजेपी प्रवक्ता 'शहजाद पूनावाला' ने कहा "आप का नारा है केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद, लेकिन जरा सोचिए अगर ये लोग पार्षद बन गए तो क्या होगा"