Girl Dance Video: बिहार की लड़की ने किया हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस,`ठंडो कोकोकोला लाइव` पर लचकाई कमर
Feb 05, 2023, 12:07 PM IST
Bihari Girl Dance on Haryanvi Song: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हम बच्ची को हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करते देख सकते हैं. बच्ची हरियाणवी सिंगर रुचिका के 'ठंडो कोकोकोला लाइव' गीत पर झूमी रही है. बच्ची का डांस वीडियो स्कूल ग्राउड का है, जहां वो अपनी टीचर के सामने डांस कर रही है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ती है. यह वीडियो बिहार के बेगूसराय का है. देखें वीडियो