Chennai: स्कूल से लौट रही बच्ची पर गुस्साई गाय का हमला, बार-बार जमीन पर पटक कर किया अधमरा, देखें वीडियो
Aug 11, 2023, 15:54 PM IST
Chennai Viral Video: तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्कूल से लौट रही बच्ची पर गुस्साई गाय हमला कर देती है. गाय बच्ची को अपने सींग से उठाकर बार-बार जमीन पर पटकती है. लोगों के हटाने के बाद भी गाय नहीं हटती और लगातार हमला करते रहती है. काभी मशक्कत के बाद लोग गाय को हटा पाते हैं. जानकारी के मुताबिक लड़की की हालत अभी स्थिर है. देखें वीडियो