Deer and Crocodile race: पीछे मगरमच्छ आगे भागती हिरण, जिंदगी बचाने के लिए की लहरों से जंग
Feb 08, 2023, 12:35 PM IST
Buck And Crocodile Video: कहते हैं हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा. इसका उदहारण देता एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो एक हिरण का है, जो अपना जान बचाने के लिए पानी में तैरता आगे बढ़ रहा है. उसके पीछे-पीछे मगरमच्छ उसका शिकार करने भाग रहा है. लेकिन हिरण ने अपने हिम्मत से जिंदगी की ये जंग जीत ली और अपनी जान बचा ली. देखें वीडियो