मुंबई के लोकल ट्रेन में वकीलों ने दिखाई दादागिरी, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 04, 2023, 12:14 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन का है, जहां एक महिला ट्रेन के एक सीट पर बैठी है और दूसरे सीट पर पैर फैलाई हुई है. उसके साथ सफर करने वाले शख्स के मना करने पर महिला गुस्सा हो जाती है और कहती है कि वो वकील है और वो जैसे चाहेगी वैसे बैठेगी. देखें वीडियो