Video: बंदर ने बिल्ली को गले लगाकर किया Kiss, दोस्ती देख लोगों ने कहा, `यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना`
Jul 19, 2023, 18:58 PM IST
Monkey Loved Cat Video: सोशल मीडिया पर जानवरों का तरह-तरह का वीडियो वायरल होते रहता है. जानवरों के वीडियो लोग देखना खूब पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बंदर और बिल्ली की दोस्ती दिख रही है. बंदर बिल्ली को गले लगाता है और उसके सर पर किस करता है. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. देखें वीडियो