Video: पान वाला डोसा खाने के लिए लगी लोगों की भीड़, वायरल हो रही रेसेपी
Jun 02, 2023, 19:21 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @happyfeet_286 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पान डोसा बना रहा है. वह इस पर वह सारी सामग्री डाल रहा है जो पान में डाली जाती है.