Video: पुलिस वालों के हंसने का वीडियो हुआ वायरल, नागालैंड के मंत्री हुए प्रभावित
Oct 31, 2022, 15:19 PM IST
Viral Video: नागालैंड के मंत्री तेमजेंग इमना एलांग (Temjen Imna Along) ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले ड्यूटी से अपना वक्त निकाल कर कुछ देर हंसी मजाक कर रहे हैं. पुलिस वाले 'हंसने की कोशिश मत करो', चैलेंज खेल रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि जो पुलिसवाला हंसता है उसे पीछे बैठा शख्स पेपर से मार रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री ने लिखा है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी जिंदगी कितनी मसरूफ है हर किसी को लगातार खुश रहने और ताकतवर रहने की कोशिश करनी चाहिए.