Video: क्या चूहे को बिल खोदते हुए देखा? हैरान कर देगा ये वीडियो
Jan 13, 2023, 14:49 PM IST
Rat Viral Video: जहां भी खाने पीने चीजें होती हैं वहां चूहे पाए जाते हैं. कई बार घरों में भी चूहे रहते हैं. यह बड़ा नुक्सान कर देते हैं. चूहे कच्ची मिट्टी में बिल बना कर रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि चूहे कच्ची मिट्टी में किस तरह अपना बिल खोदते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देका जा सकता है कि एक चूहा खाली मिट्टी में अपना बिल खोद रहा है. वीडियो काफी दिलचस्प है. आप भी देखें.