Viral video: IIFA में छोटे बच्चे का गाना सुन सलमान खान भी हुए दिवाने
Jun 05, 2022, 16:37 PM IST
IIFA में जहां एक तरफ फिल्मी सितारे की मौजूदगी चार चांद लगा रही है, वहीं इसमें एक बच्चा है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस बच्चे का नाम Abduroziq है. जो एक सिंगर है और IIFA 2022 में अपने गाने से सभी का दिल जीत रहा है.