Viral video: यूपी पुलिस की दरयादिली देख आपका भी दिल हो जाएगा बागबाग
Jul 22, 2022, 22:42 PM IST
Viral video: Seeing the generosity of UP Police, you too will be heartbroken अक्सर हम पुलिस वाले को देखते हैं कि वह चोर बदमाश की पिटाई करते हैं. हमेशा गुस्से में रहते हैं, और जब बात यूपी पुलिस की होती है तो लोगों के मन में बस यही चलता है कि यूपी पुलिस बहुत जालिम है, लेकिन इस बात को गलत साबित किया है यूपी पुलिस के इस जवान ने जो इंसानियत की एक नई मिशाल पेश किया है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे यह जवान कांवर यात्रियों के पैर में मरहम लगा रहा है. सावन का महीना चल रहा है. और सभी कांवर यात्री देवघर की यात्रा पर निकले हैं जिसके लिए जगह जगह आराम करने की सुविधा बनाई गई है.