Video: सोशल मीडिया इस तरह बनाता है बेवकूफ, यूजर ने दिखाई सच्चाई
Jan 04, 2023, 17:34 PM IST
Viral Video: हमें अक्सर बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर जो कंटेंट हम देखते हैं वह भ्रामक हो सकता है. कई बार लोगों ने इसे प्रूफ करने की कोशिश की कि सोशल मीडिया पर जो हम देखते हैं वह रियल नहीं होता है. हाल ही में कारोबारी Tansu Yegen ने सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया है जो इसी तरह की सच्चाई दिखा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का एक पानी के कंटेनर से थोड़ी दूर पर खड़ा है और उसमें पत्थर डाल रहा है. वह जितने भी पत्थर कंटेनर में फेंकता वह सीधे उसी में गिरते हैं. लेकिन जब कैमरे को जूम आउट किया जाता है तब सच्चाई सामने आती है. वीडियो देखें.