Viral video: अजमेर के इस काम की सोनू सूद ने की तारीफ, बताया काबिले तारीफ
Jun 17, 2022, 18:18 PM IST
Viral video: Sonu Sood praised this work of Ajmer, said it is commendable जब आप कुछ ऐसा काम करते है जिससे लोग आपकी कला की तारीफ करते हैं, तो सिर्फ आपका नाम नहीं होता, आप जिस शहर से होते हैं उसका भी नाम होता है. आपकी मेहनत की वजह से आपके शहर की भी तारीफ होती है, ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के सिवान के रहने वाले अजमेर आलम की. अजमेर की वजह की लोग सिवान के धरती की भी तारीफ कर रहे हैं, चलिए आपको बताते है कि आखिर अजमेर ने ऐसा क्या किया है जिससे उनका नाम हो रहा है. दरअसल अजमेर ने सोनू सूद की तस्वीर बनाई है. अब आप सोचोगें कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. लेकिन बात इतनी सी नहीं है. अजमेर ने पहले अपनी आखों पर नमक डाला फिर उसके ऊपर कपड़ो से अपने आखों को ढका फिर उसने सोनू सूद की तस्वीर बनाना शुरू किया, अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर अजमेर ने ऐसा कैसे किया. इसी कमाल की जादूगारी की वजह से लोग अजमेर के साथ साथ सिवान की भी तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें अजमेर के इस गजब के कमाल के कलाकारी को....