Video: लड़की ने केक को कपड़े की तरह पहना, दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड
Feb 03, 2023, 13:38 PM IST
Viral Video: दुनिया में अपना नाम कमाने के लिए कई लोग अनोखे काम करते हैं. इसी तरह का एक काम स्विट्जरलैंट की औरत नताशा कोलीन (Natasha Colin) ने किया है. उन्होंने दुनिया सबसे बड़ा पहने वाला केक बना कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. नताशा कोलीन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नताशा के केक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि केक रखा हुआ है जिसे एक औरत पहन रही है. केक में नीचे पहिए लगे हुए हैं जिसके जरिए केक को ड्रेस की तरह पहन कर चल सकते हैं. केक का वजन 131.15 किलो ग्राम है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.