Viral Video: कार ड्राइवर की समझदारी ने बचाई महिला की जान !
Jul 13, 2022, 19:28 PM IST
Viral Video: The wisdom of the car driver saved the life of a woman! सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार वाले की समझदारी ने कई लोगों की जान बचा दी. दरअसल आप इस वीडियो में देख सकते हैं, कि एक महिला बिना इधर-उधर देखे रोड़ क्रॉस कर रही है, लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार कार आ जाती है. लेकिन उस कार ड्राइवर ने समझदारी से काम लिया और कार का ब्रेक ऐसा लगाया कि वह कार पूरी तरह से धुम गई और उस महिला की जान बच गई, इस समझदारी के लिए लोगों ने उस कार ड्राइवर की तारीफ भी की लेकिन अगर पीछे से कोई गाड़ी आ जाती तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन फिलहाल सब ठीक है.