Viral video: उर्फी जावेद है या फूलों का गुलदस्ता; जिस्म को बना लिया फ्लावर पॉट!
Jun 17, 2022, 21:01 PM IST
Viral video: Urfi is Javed or Bouquet of flowers; Jism has been made a flower pot! उर्फी जावेद सोशल मीडिया की सबसे फेमस चेहरा हैं. वह अक्सर अपने अजीबो गरीब कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं इस बार भी उन्होंने ऐसा ड्रेस पहनना है जिससे लोगों को एक नजर में देख यकीन नहीं हुआ कि उर्फी ने क्या पहन लिया है. दरअसल उर्फी ने पीले रंग के फूलों से बने ड्रेस को पहन रखा था जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है.