Viral video: जब एक नेता को भुट्टा खरीदना पड़ा मंहगा !
Jul 22, 2022, 22:37 PM IST
Viral video: When a politician had to buy corn, it was expensive! देश में लगातार चीजें मंहगी होती जा रही है, तमाम चीजों पर GST लगने के बाद उसकी कीमतें बहुत बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब नेताओं को भी मंहगाई का एहसास होने लगा है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को एक भुट्टे की कीमत सुन जोर का झटका लगा दरअसल मंत्री जी कहीं जा रहे थे तभी उनकी नजर एक भुट्टे वाले पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने भुट्टे वाले से तीन भुट्टे खरीदे लेकिन जैसे ही दाम सुना उनके होश उड़ गए. मंत्री जी ने कहा कि इतने मंहगे भुट्टे कब हुए. यहां तो फ्री में भुट्टे मिल जाते थे. तुम 15 रुपये के दे रहे हो, कुछ कम नहीं करोगे"