Video: लता के गाने पर दादियों ने मचाई धूम, इंटरनेट हुआ हैरान
Mon, 19 Dec 2022-3:52 pm,
जबसे पाकिस्तानी लड़की का 'दिल ये पुकारे' गाने पर डांस वायरल हुआ है तब से ही इस गाने पर अलग-अलग तरह से लोग रील बना रहे हैं. कुछ लोग इस गाने को बैकग्राउंड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में एस शादी में कुछ औरतों ने ढोल की बीट पर इस गाने को गाया जो लोगों का दिल जीत रहा है. औरतों के मुंह से ये गाना काफी क्यूट लग रहा है. गाने ने इंस्टाग्राम पर akki_moriya नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो 29 नवंबर को शेयर किया गया है. अब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.