Viral videos: भेड़ों के झुंड को नदी में फैंका, सोशल मीडिया हो रहा वायरल

Thu, 09 Jun 2022-4:16 pm,

Viral videos: Herd of sheep thrown into the river, going viral on social media राजस्थान के बूंदी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसने देखने वालों को असमंजस में डाल दिया है. इस वीडियो में कुछ चरवाहे चंबल नदी के पुल से एक दो नहीं बल्कि बड़ी तादाद में वहां मौजूद अपने भेड़ों को एक के बाद एक नदी में फेंकते दिखाई दे रहे हैं. ये पुल तकरीबन 40 फीट ऊँचा है जहां से चरवाहे अपनी भेड़ों को फेंक रहे हैं. भेड़ खुद को छुड़ा कर भागने की कोशिश भी करती है. लेकिन चरवाहे ज़बरदस्ती भेड़ों को पकड़ कर नदी में पटक देते हैं. भेड़ें नदी में गिरने के बाद चिल्लाती भी सुनाई पड़ रही है, लेकिन ये चरवाहे बिना सुने एक के बाद एक अपनी भेड़ों को नदी में ढ़केलते दिखाई दे रहे हैं. नीचे गिरने के बाद भेड़े धीरे धीरे पानी को पार कर किनारे की ओर जाती दिखाई दे रही है. वहां आस पास मौजूद लोग तमाशबीन बन कर ये सब देखते नज़र आ रहे हैं. जानकारों की माने तो शदीद गर्मी की वजह से भेड़ों को बीमारी हो जाती है और ऐसी बीमारी से बचाने के लिए अक्सर चरवाहे अपनी भेड़ों को ठंडक पहुंचाने के लिए इस तरह के तरीके अपनाते हैं. हालांकि इस वीडियो में चरहावे ऐसा क्यों कर रहे हैं. इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गर्मी से बचाने के लिए ऐसा किया गया. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसके बारे में अलग अलग तरह के तर्क देते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link