viral videos: ब्रेड खोर नहीं ब्रेड चोर है यह महिलाएं
Jun 09, 2022, 16:15 PM IST
viral videos: These women are not bread khor but bread thief, dukan se bread chori karti pakdi gyi mahila आपने सोनार की दुकान से चोरी होते देखा होगा, आपने कपड़े की दुकान से चोरी होते देखा होगा लेकिन क्या आपने ऐसी चोरी देखी है जहां दो महिलाएं एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए जाती है. लेकिन वह वहां किसी को नहीं देखती हैं तो एक-एक करके सामान थैली में डालना शुरू कर देती है. वह महिलाएं इतने में नहीं रुकती जैसे ही दुकानदार की नज़र हटती है. वह एक और ब्रेड का पैकेट लेकर थैली में रख लेती है. इस महिला की तमाम हरकतें CCTV कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.