हिजाब विवाद पर प्रिंसिपल ने दी सफाई, स्कूल डेकोरम मेंटेन करने लिए स्टूडेंट्स को अपनाना होगा एक कलर
Jun 09, 2023, 13:42 PM IST
Kashmir Abaya Controversy: जम्मू-कश्मीर में हिजाब बैन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब विश्व भारती गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल का बयान सामने आया है. प्रिंसिपल के मुताबिक स्टूडेंट्स को हिजाब या अबाया पहनने से मना नहीं किया गया है. स्कूल डेकोरम को मेंटेन करने के लिए स्टूडेंट्स को एक कलर अपनाने के लिए कहा गया है. देखें रिपोर्ट