Elections in Karnataka: कर्नाटक असेंबली चुनाव की वोटिंग शुरू, 224 असेंबली सीटों पर डाले जाएंगे वोट
May 10, 2023, 09:00 AM IST
Karnataka Election 2023: कर्नाटक असेंबली चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज कर्नाट की 224 असेंबली सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तो वोटिंग चलेगी. इसी के साथ बता दें कि इस बार चुनाव में कुल 2615 उम्मीदवार उतरे हैं. देखें रिपोर्ट