कांग्रेस अध्यक्ष के लिए श्रीनगर और जम्मू पार्टी मुख्यालय में वोटिंग जारी!
Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुई और 6 घंटे तक वोट डाले जाएंगे. इस बार मुकाबला सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. मुल्कभर में 40 पोलिंग स्टेशन के अड़सट पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है वहीं श्रीनगर और जम्मू पार्टी मुख्यालय से भी वोटिंग की तस्वीरे सामने आ रही है तमाम नेताओं ने इस वोटिंग में हिस्सा लिया और अपने अपने वोट का सहीं इस्तेमाल भी किया. इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने तमाम विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा है कि यह वोटिंग उन तमाम लोगों पर तमाचा है जो यह कहते हैं कि कांग्रेस में सिर्फ गांधी परिवार का अधिकार है. इस वोटिंग में एआईसीसी पीआरओ श्रीमती रंजीत रंजन (एमपी) और एपीआरओ आमी याज्ञनिक सांसद और सीनियर सुखवंत बराड़ और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भी अपना वोट डाला.