Congress के President Election के लिए वोटिंग जारी, शशि थरूर या मल्लिकार्जुन खड़गे?

इरम ख़ान Oct 17, 2022, 20:11 PM IST

मुल्क की सबसे पुरानी पार्टी Congress के President Election के लिए आज यानी 17 अक्टूबर को वोटिंग हो रही है. सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुई और 6 घंटे तक वोट डाले जाएंगे. इस बार मुकाबला सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. मुल्कभर में 40 पोलिंग स्टेशन के अड़सट पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9,800 डेलीगेट आज वोट डाल रहे हैं. इस बार कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी ने शशि थरूर के एतराज़ के बाद इतवार को बड़ा बदलाव किया है. अब इंतेखाब में हिस्सा लेने वाले डेलिगेट्स को '1' या '2' लिखने की बजाए उम्मीदवार के नाम के आगे 'Tick Mark' (✓) करना होगा. दरअसल, पहले यह होता था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दो या तीन उम्मीदवार खड़े होते थे तो डेलिगेट्स को अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने '1' लिखना होता था. इस बार शशि थरूर ने इसको लेकर एतराज़ जताया तो कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी इमसें बदलाव कर दिया. आपको बता दें की आज वोटिंग के बाद 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा.इसके अलावा बता दें की दिल्ली में दो पोलिंग सेंटर बनाए गए. इनमें से एक दिल्ली प्रदेश दफ्तर और दूसरा कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया. वहीं राहुल गांधी और उनके साथी वोटर्स के लिए एक बूथ 'भारत जोड़ो यात्रा' के कैंप में भी बनाया गया. मल्लिकार्जुन वोटिंग के दौरान बेंगलुरु तो शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में मौजूद रहे. बता दें की 22 साल बाद ये मौका है की गांधी परीवार के बाहर कोई उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा, वरना इससे पहले सोनिया गांधी बनाम जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ था, जिसे सोनिया ने आसानी से जीत लिया था.अब 19 को कौन पार्टी की कमान संभालता है सभी की निगाहें उस पर टीकी हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link