ISRO: अंतरिक्ष पर जाने को तैयार है ISRO की महिला रोबोट व्योममित्रा, देखें
Feb 05, 2024, 18:05 PM IST
Vyommitra Female Robot: ISRO अपने गगनयान मिशन से पहले एक रोबोट को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा था. इस काम के लिए ISRO ने Vyommitra नाम की एक महिला रोबोट को तैयार कर लिया है. व्योममित्रा को बहुत जल्द अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, क्योंकि व्योममित्रा की सफलता से ही आगे इंसानी अंतरिक्षयात्रियों को भेजना का काम शुरू होगा. देखें अंतरिक्षयात्रियों की एक झलक!