किशनगंज का वार्ड 71 नहीं लगता राजधानी का हिस्सा, MCD चुनाव पर खास रिपोर्ट!
Nov 24, 2022, 21:32 PM IST
Delhi MCD Elections: दिल्ली एमसीडी चुनाव में किशन गंज वार्ड 71 की दया बस्ती के लोगों ने जी मीडिया से बात की. लोगों ने निगम पार्षद द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया. लोगों ने कहा कि दया बस्ती में किशन गंज वार्ड 71 के 10 से 12 हजार वोटर्स हैं, वहीं दया बस्ती के वोटर्स के साथ नेताओं ने जनता को पिछले पांच साल केवल छलने का ही काम किया है. वही दया बस्ती की जनता आज भी सीवर, नाली, सफाई और कूड़ा न उठने की समस्याओं से झूंझ रहे हैं. एमसीडी चुनाव में पार्षद के चुनने का समय आ चुका है, अब देखना यह है की इस बार जनता किसे चुनती है. देखें वीडियो