UPSC TOP-20 में जगह बनाने के बाद यूपी की इस मुस्लिम लड़की ने क्या कहा?
Apr 17, 2024, 14:56 PM IST
UPSC Result 2023: UPSC 2023 परीक्षा में 18वां रैंक प्राप्त करने वाली वर्धा खान (Wardha Khan) ने कहा कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप 20 में जगह बना पाऊंगी. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा क्षण है. यह मेरा दूसरा प्रयास था, मैं 2021 से तैयारी कर रही हूं. यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण रास्ता है लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा बहुत साथ दिया." देखें वीडियो