चलती ट्रक पर कर रहा था स्टंट, लेकिन अचानक हुआ बड़ा हादसा !
Mon, 18 Jul 2022-5:24 pm,
Was doing stunts on a moving truck, but suddenly a big accident happened! उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक लड़का चलती ट्रक पर स्टंट कर रहा था, लेकिन थोड़ी देर में उस लड़के का संतुलन बिगड़ता है और वह चलती ट्रक से नीचे गिर जाता है. जिसके बाद उसे गंभीर चोट आती है. इस वीडियो को लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद लोग उस लड़के की ही गलती बता रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "बुद्धिमान बने शक्तिमान नहीं"