`असुर`से सीखा आइडिया, यूट्यूब से सीखा तिजोरी काटना, और फिर उड़ा लिए 8 करोड़!
Aug 15, 2023, 19:52 PM IST
Uttar Pradesh Crime: उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक घटना सामने आई है, जहां कुछ LLB के छात्रों ने तिजोरी काटकर 8 करोड़ रुपये चुरा लिये, पुलिस ने छापेमारी कर उन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद उन लोगों ने बताया कि उनको चोरी करने का ये आइडिया 'असुर' वेब सीरीज देखकर. इसके लिए उनलोगों ने पहले यूट्यूब से तिजोरी काटने सीखा फिर दो साल तक रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया.