Sanp Aur Kutte Ki Ladai: कभी देखी है सांप और कुत्ते की लड़ाई, Video देख हैरान हो रहे लोग
Jul 12, 2023, 13:16 PM IST
Sanp Aur Kutte Ki Ladai: सोशल मीडिया पर जानवरों के तमाम वीडियो तैरते रहते हैं. लोग जानवरों के वाइल्ड लाइफ के वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. वहीं जानवरों की लड़ाई देखने में भी लोगों की खास दिलचस्पी होती है. सोशल मीडिया पर आपने सांप और नेवले को लड़ते देखा होगा, कुत्ता-बिल्ली की भी लड़ाई देखी होगी. लेकिन सांप और कुत्ते की लड़ाई नहीं देखी होगी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता और सांप लड़ते दिख रहा है. दरअसर सांप को देख कुत्ता भोकने लगता है, जिससे नाराज होकर सांप उसपर हमला करता है, जिसके बाद कुत्ता अपने जबड़े से सांप को पकड़ लेता है और उसे अपने जबड़े से हिलाने लगता है. देखें वीडियो