Dadi Video: दादी ने बॉलीवुड के मशहूर गाने पर बनाया माहौल, वीडियो देख कह उठेंगे वाह
May 03, 2023, 17:28 PM IST
Dadi Singing Song: सोशल मीडिया पर दादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो बॉलीवुड का मशहूर गाना 'बहुत प्यार करते हैं, तुमको सनम' गा रही हैं. दादी के गाना गाने के जुनून को देखकर हर कोई हैरान है. यही वजह है कि उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.