Why Raju Srivastava came to Mumbai: बच्चन की दीवार देख राजू श्रीवास्तव हीरो बनने आए थे मुंबई, जानें कॉमेडी किंग बनने की कहानी!
Sep 22, 2022, 13:31 PM IST
Why Raju Srivastava came to Mumbai: पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिर कार ज़िन्दगी से जंग हार ही गए. राजू श्रीवास्तव देश के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडियन में से एक थे. कभी इन्होंने रियलिटी शो में लोगों को गुदगुदाया, तो कहीं फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया. राजू भले ही एक सफल सेलेब रहे. लेकिन इनका शुरुआती करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा. आइए एक नजर डालते हैं राजू के सफर पर.