कॉन्स्टिट्यूशन में हमें मिला है सोने का हक, जाने Right to Sleep के बारें में
Wed, 03 May 2023-9:35 am,
Right to Sleep: हिंदुस्तान के कानून के मुताबिक लोगों को देश में कई तरह की आजादी दिए गए हैं. लोगों को खानी की, पहनने की और बोलने की आजादी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के कॉन्स्टिट्यूशन के मुताबिक हमें सोने की भी आजादी है, राइट टू स्लीप. कॉन्स्टिट्यूशन के आर्टिकल 21 राइट टू लाइफ एंड पर्सनल लिबर्टी के अंडर ही राइट टू स्लीप का जिक्र किया गया है. देखें