Jalpaiguri: टी-स्टॉल पर चाय बनाती दिखीं बंगाल CM ममता बनर्जी, खुद ही परोसी चाय
Jun 28, 2023, 00:14 AM IST
Jalpaiguri: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी टी स्टॉल पर चाय बनाती नजर आईं. चुनावी कैंपेन के दौरान ममता को जलपाईगुड़ी के मालबाजार पर एक टी स्टॉल पर पहले चाय बनाते देखा गया और फिर चाय परोसते. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो