Harish Rawat Interview: जानें क्या है हरीश रावत के फेवरेट डिशेज़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री से ख़ास बातचीत!
Oct 15, 2022, 12:56 PM IST
Harish Rawat Favorite Food: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी चीज़ो के बारे में और हिमाचल चुनाव को लेकर ज़ी सलाम से की खास बातचीत. हरीश रावत ने अपनी फेवरेट डिशेज़ के बारे में बताया और कहा के कोरोना और उम्र की वजह से वो अब अपनी पसंद की जीज़े ज्यादा नही खा पाते है. लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा उत्तराखंड के खाने को प्रामोट करते है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होनें कहा के कांग्रेस सत्ता में फिर से वापसी करेगी.