Hajj Yatra: हज यात्रा पर जाने के लिए लोगों को किन किन शर्तों से गुजरना होगा, जानें इस वीडियो में
Mar 21, 2023, 11:21 AM IST
Hajj Yatra 2023: कोरोना के बाद लोगों का एक बार फिर से हज यात्रा पर जाने के सिलसिला शुरू हो गया है. पिछली तीन सालों से हज यात्री काफी कम मात्रा में इस यात्रा पर जा पा रहे थे. लेकिन अब इसमें काफी तेजी आई है. इसको लेकर हज कमिटी ने तमाम तैयारियां भी कर ली है. 20 मार्च 2023 को हज पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी. जानें किन किन प्रोसेस से होकर हज यात्री इस बार सऊदी अरब का रुख करेंगे.