G20 Summit: वैश्विक बुनियादी ढांचे पर G20 के मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा?
Sep 09, 2023, 18:35 PM IST
Joe Biden Speech in G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के बारे में कहा कि यह एक बड़ा समझौता है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है. और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं. मजबुत, टिकाऊ और स्थाई तौर पर बुनियादी ढांचे का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है.