Iqbal Ansari: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम मंदिर पर क्या कहा?
Jan 21, 2024, 18:40 PM IST
Iqbal Ansari Interview: उत्तर प्रदेश के अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जितने भी लोग अयोध्या आए हैं सभी का हम स्वागत करते हैं. हम चाहते हैं कि भगवान राम विराजमान हों लोग उनका दर्शन-पूजन करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चलें. हर धर्म इंसानियत का प्रतीक है. हर धर्म यही सिखाता है कि आपस में बैर नहीं होना चाहिए, आपस में मिलजुल कर रहना है.