Farooq Abdullah: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर फारूक अब्दुल्ला ने UN को घेरा, दे दिया बड़ा बयान!
Oct 09, 2023, 12:45 PM IST
Israeli–Palestinian conflict: इज़रायल पर हमास द्वारा आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि जंग किसी भी हालत में बुरी होती है. इसमें लोगों का ही नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात की है कि संयुक्त राष्ट्र (UN) फेल हो गई है, फ़िलिस्तीन का किस्सा सालों से पड़ा हुआ है लेकिन उसका समाधान अबतक UN नहीं कर पाई है.