Muharram 2024: मोहर्रम के जुलूस में असलाह के इस्तेमाल पर मुस्लिम स्कॉलर ने क्या कहा?
Muharram 2024: मोहर्रम के जुलूस में असलाह के इस्तेमाल पर योगी आदित्यनाथ के फरमान का बरेली के उलमाओं ने स्वागत किया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के असल जुलूस में ना लेकर आए. उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब को मानने वाले कभी असलाह का सहारा नहीं ले सकते भले ही वह असल में एक डमी खिलौने ही क्यों ना हो. उन्होंने पूरे प्रदेश के मुसलमान से अपील की है कि अगर पैगंबर साहब के रास्ते पर चलना है तो उनके दिखाए रास्ते पर चलो ना कि जुलूस में असलाह लहराकर शक्ति प्रदर्शन करो, उन्होंने असल लहराने को इस्लाम में पूरी तरह से नाजायज करार दिया है.