Bharat Joda Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
Jan 30, 2023, 18:35 PM IST
Priyanka Gandhi in Bharat JodaYatra: आज BharatJodaYatra का समापन हो गया, 12 राज्यों का सफर तय कर राहुल गांधी ने इस यात्रा को पूरा किया, इस समापन समारोह में कई राज्यों के सीएम भी शामिल हुए, प्रियंका गांधी ने इस यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद है लोगों को एक जुट करने का जो काफी हद तक पूरा हुआ, उन्होंने आगे कहा कि "आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है"