उपचुनाव में खतौली विधानसभा से जीत के बाद क्या कहा RLD प्रत्याशी मदन भैया ने!
Dec 10, 2022, 15:39 PM IST
Khatauli Bypoll Results: उत्तरप्रदेश उपचुनाव में खतौली विधानसभा से सपा रालोद (RLD) प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiya) की जीत के बाद समर्थकों का तांता बधाई देने के लिए गाजियाबाद के पैतृक गांव जावली में लगा हुआ है, जहां आए समर्थकों में साफ़तौर पर खुशी नज़र आ रही है, और समर्थक ढोल नगाड़े के साथ अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं. मदन भैया ने अपनी जीत पर खतौली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि खतौली की जनता ने प्यार और आशीर्वाद दिया जनता ने समाजवादी और रालोद की नीतियों में भरोसा जताया है. समाज के हर वर्ग ने माना है कि गठबंधन की नीतियों से उनका उद्धार हो सकता है विपक्ष ने जो भी वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है.