Athiya Rahul marriage date: राहुल-आथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने क्या कहा?
KL Rahul Athiya Shetty Wedding Program: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश हैं और लगातार शादी की तैयारियों में लगे हैं, आपको बता दें कि आथिया शेट्टी की शादी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से हो रही है, दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थें. मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि राहुल-आथिया बहुत जल्द आप लोगों के सामने आकर बात करेंगे और फोटो भी खिंचवाएंगे...