असम में पिछले दो महीने में 100 से ज्यादा मदरसे बंद होने पर DGP ने क्या कहा?
Madarsa in Assam: असम में लगातार मदरसे पर सर्वे का काम जारी है, सीएम हेमंत विस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की अगवाई में मदरसों की जांच की जा रही है, और जरा सी भी कोई गलत गतिविधि सामने आने पर उस मदरसे को बंद कर दिया जा रहा है, आकड़ों की बात करें तो पिछले दो महीनों में असम के 100 से ज्यादा मदरसों पर ताला लग चुका है और अभी भी बाकि मदरसों की जांच का काम जारी है.