यूपी के मदरसों पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आज़ाद ने क्या कहा!
Sat, 22 Oct 2022-5:08 pm,
Danish Aazad: मदरसों के सर्वे पर यूपी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश आज़ाद का बयान सामने आया है. दानिश आज़ाद ने कहा कि मदरसों के वैध और अवैध का मामला नहीं बल्कि मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का मामला है. जिन मदरसों की मान्यता नहीं है, सर्वे के बाद उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम होगा. हमने पहले ही साफ किया है कि मदरसों को अच्छी शिक्षा के लिए ये सर्वे है. किसी को इससे डरने की जरूरत नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में बड़ी तादाद में रोजगार दिया जाएगा. हमारे दिल्ली संवाददाता शोएब रज़ा ने दानिश आज़ाद से बात की..