Delhi MCD Election: सरकार से क्या चाहती है `मदनपुर खादर ईस्ट` की जनता!
Nov 22, 2022, 22:30 PM IST
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में MCD Election को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है, तमाम नेता लोगों को मनाने में घर-घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं, और विकास करने का भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन जनता किसे चुनेगी? यह तो वक्त आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल दिल्ली के 'मदनपुर खादर ईस्ट' की जनता सरकार से क्या चाहती है? और वह किन मुद्दों पर वोट करेगी, यह जानने के लिए ज़ी मीडिया के संवाददाता ने 'मदनपुर खादर ईस्ट' के लोगों से बात की, आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा?