क्या कहता है रोनाल्डो के लिए सऊदी का कानून, सजा मिलेगी या फिर माफी!

मो0 अल्ताफ अली Jan 07, 2023, 17:43 PM IST

Saudi Arabia Rule for Couple: दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब Al-Nassr के साथ करारा किया है. उन्होंने ये करार 75 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 621 करोड़ रुपये में किया है. अब वह सऊदी की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. सऊदी अरब में फुटबॉल की बढ़ती मकबूलियत और साल 2030 के विजन के मद्देमजर सऊदी क्लब अल-नासर ने रोनाल्डो पर बड़ी रकम खर्च की है. लेकिन लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सऊदी अरब क्रिटियानो रोनाल्डो और उनकी बीवी को साथ रहने देगा?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link