9 Years Of Modi: Article 370 हटाकर कैसे पीएम मोदी ने बदली जम्मू कश्मीर की आब-ओ-हवा!

Thu, 01 Jun 2023-5:00 pm,

9 Years Of Modi: तारीख 5 अगस्त 2019 कश्मीर के लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं उस दिन उन तमाम कश्मीरी लोगों का सपना सच होने जा रहा था, जो आजादी के 70 साल से अधूरा था. कश्मीर के लिए वह फैसला लिया जाना था, जिसमें कश्मीर को उन तमाम राज्यों की तरह ही समझा जाएगा और किसी भी स्कीम या कानून बनते समय उसमें Except जम्मू कश्मीर नहीं लिखा जाएगा. मैं बात कर रहा हूं. Article 370 की, जो बीजेपी सरकार ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में 5 अगस्त 2019 को हटा दिया. Article 370 की वजह से जम्‍मू–कश्‍मीर राज्‍य पर भारतीय संविधान की अधिकतर धाराएं लागू नहीं होती थी. भारत के दसरे राज्यों के लोग जम्‍मू–कश्‍मीर में जमीन नहीं खरीद सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब किसी भी राज्य का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है. इसके अलावा भारतीय संविधान की धारा 360 के तहत देश में वित्‍तीय आपातकाल लगाने का प्रावधान है, Article 370 हटने से पहले यह जम्‍मू–कश्‍मीर पर लागू नहीं होता था. इस प्रकार और क्या-क्या बदलाव हुआ जम्‍मू–कश्‍मीर नें Article 370 जानें इस वीडियो में

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link